लोगों से 200 करोड़ रुपये ठगने वाले बिल्डर मुकेश सिंह लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में ही अपने कार्यालय से प्रॉपर्टी के अलावा मुर्गी के दाना, मुर्गी चूजा हैचरी, मुर्गी अंडा का भी कारोबार करता था। उसने इन सभी की फैक्टरी लगा रखी है।
मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसके पास करीब 150 बीघा जमीन है, जिस पर प्लॉटिंग कर रहा है। प्रभारी एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक, मधुवन यादव के 11.02 लाख, अशोक यादव केे 16 लाख, तीर्थराज सेठ के 28.95 लाख, आनंद पांडेय के 55.97 लाख रुपये ठग लिए।
इन लोगों से मुकेश व उसके एजेंटों ने कंपनी में मोटी रकम निवेश करने के बदले अच्छा मुनाफा का झांसा दिया था। पीड़ितों ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। टीम ने उसके पास से दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, 10 चेक बुक, एक लैपटॉप, एक मतदाता पहचान पत्र, एक हार्ड डिस्क, एक एसयूवी व 3250 रुपये नकदी बरामद किया है।
वहीं गिरफ्तारी की जानकारी होते ही विभूतिखंड थाने में सैकड़ाें निवेशक पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे शांत हुए।