बिजनौर। बुधवार को जिला अस्पताल की आइसोलेशन ओपीडी में विभिन्न प्रदेशों से आए 99 संभावित मरीजों की थर्मल स्केनर से जांच की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने सभी को अपने घरों में ही आराम करने की सलाह दी।
पिछले करीब एक सप्ताह से जिले में बाहरी प्रदेशों अथवा जनपदों और विदेशों से आने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय के निर्देश पर रोजाना जिला अस्पताल की आइसोलेशन ओपीडी में संभावित मरीजों की थर्मल स्केनर से जांच की जा रही है। अब तक देश के अन्य जिलों अथवा प्रदेशों से आने वाले लगभग 350 लोगों की जिला अस्पताल में जांच की जा चुकी है। सीएमएस ज्ञानचंद ने बताया कि बुधवार को आइसोलेशन ओपीडी में कुल 99 लोग अपनी जांच कराने आए। इनमें से 72 लोग एक ही गांव के थे, जो विभिन्न प्रदेशों में काम करने बाहर गए थे। ग्राम प्रधान के कहने पर अपनी जांच कराने जिला अस्पताल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जांच में सभी लोग ठीक पाए गए। फिलहाल सभी को अपने घरों में ही आराम करने की सलाह दी गई है।