लोग हुए घरों में कैद, सड़कों पर सन्नाटा

बिजनौर, मंडावर/किरतपुर/कोतवाली देहात। लॉकडाउन के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नटा पसर गया। सड़क और बाजार सुनसान रहे। मेडिकल स्टोर, फल-सब्जी और किराना की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन जरूरत के सामानों की होम डिलीवरी कराने में जुट गया है।

 

लॉकडाउन के बाद बुधवार को मंडावर-चंदक क्षेत्र में हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस एनाउंसमेंट कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही थी। किसी को भी घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान दूध, दवाई, फल-सब्जी तथा राशन लेने वालों को छोड़कर किसी को भी सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने बताया कि सड़कों पर घूमकर बार-बार लोगों से घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक बेवजह सड़क पर न निकलें, ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। किरतपुर में प्रथम चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने घर पर माता का पूजन किया।
कोतवाली देहात में सीओ नगीना अर्चना सिंह ने समाजसेवी के साथ मिलकर सब्जी की कालाबाजारी को रोकने के लिए अपने सामने डोर टू डोर सब्जी बिकवाई। सीओ नगीना ने क्षेत्र का भ्रमण किया। मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु व मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की संख्या भी न के बराबर दिखाई दी। गांव बरुकी, शादीपुर, अकबराबाद, महेश्वरी जट, कस्बा कोतवाली के अलावा हर गांव में प्रधानमंत्री के लॉक डाउन की घोषणा के दूसरे दिन भी पूर्ण असर दिखाई दिया। दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।