लॉक डाउन का ऐलान होते ही लोगों में मची अफरातफरी, पुलिस अलर्ट

धामपुर। कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश में तीन दिन के लिए लॉक डाउन की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने सायरनों की आवाज के बीच नगर का भ्रमण कर लोगों को हिदायत दी कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें।
 

कोतवाल क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस बीमारी से निपटने के लिए प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है। अब वही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं जो कामकाजी हैं या जिनके पास अति आवश्यक कार्य है। इसके अलावा किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उधर एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा है कि किसी भी हालत में कोई भी व्यक्ति बगैर किसी कार्य के अपने घर से बाहर ना निकले, यदि कोई बिना किसी वजह के घर से बाहर निकलने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बड़ी मंडी, सर्राफा बाजार, फल चौराहा, भगत सिंह चौक, मछली बाजार, पक्का बाग, पुराना धामपुर चुंगी पुलिस ने सभी स्थानों पर लाउडस्पीकर से अनाउंस कर लोगों को अपने घरों के भीतर रहने की हिदायत दी।